Saturday, February 22, 2025
Homeमनोरंजन'स्टाइल' मूवी के हीरो साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से...

‘स्टाइल’ मूवी के हीरो साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड से किया निकाह, पोस्ट में लिखा “अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है”

2000 के दशक की शुरुआत में आई हिट फिल्मों स्टाइल और एक्सक्यूज मी के लिए मशहूर एक्टर साहिल खान एक बार फिर अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अपनी 22 साल की गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ सफेद रंग की शादी रचाने के बाद एक्टर ने अब निकाह सेरेमनी भी किया है।

इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल सफेद अरब पोशाक पहने हुए खुद और मिलेना का एक वीडियो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, “अल्लाह निकाह मुबारक करे, #आमीन #माशाअल्लाह।”

उन्होंने अपने लाइफ में अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ा दिया है। साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ निकाह और क्रिश्चियन वेडिंग की है। इसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसी बीच उनके एक पोस्ट के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा, जो इस वक्त फैंस की लगातार प्रतिक्रिया बटोर रही है।

पोस्ट को शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, “अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है।” उनके कैप्शन पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सच में बच्ची है।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, भाई आपकी मस्त लाइफ है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahil Khan (@sahilkhan)

साहिल खान ने वैलेंटाइन डे के मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा में क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की। इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की, जिसमें वह एक ब्लैक सूट और मिलेना वाइट गाउन में नजर आ रही हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular