Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणाविद्यार्थी अपनी पसंद की नि:शुल्क साइकिल खरीदेंगे, 9 अगस्त को मेला

विद्यार्थी अपनी पसंद की नि:शुल्क साइकिल खरीदेंगे, 9 अगस्त को मेला

कुरुक्षेत्र। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे कक्षा छठी के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों (लड़के व लड़कियों) के लिए चलाई जा रही नि:शुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल खरीद मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि  इस मेले के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए साइकिल खरीद मेले का आयोजन 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 13 में किया जा रहा है।

जिला स्तर पर लगने वाले इस मेले में विद्यार्थी अपनी पसंद की साइकिल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार खरीद सकते है। इसके लिए उनके बैंक खाते में 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपए और 22 इंच की साइकिल के लिए 3 हजार रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ये पढ़ें- MSP को लेकर अनिल विज का विपक्ष पर तंज, कहा- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा केवल झूठ व बेईमानी की दुकान है

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular