रोहतक। देश और प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर रोक लगाने के लिए हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने रोहतक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने ज्ञापन में बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में नशा तेजी से फैल रहा है। मुख्य रूप से विद्यार्थी खासतौर पर वे विद्यार्थी जो अपने घरों से दूर छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
परिणामस्वरूप संबंधित विद्यार्थी का करियर तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ में परिजनों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। मुख्य कारण नशा सप्लाई करने वाले तस्कर और पुलिस के बीच मिली भगत होना है। चंद रूपयों के लालच में पुलिस व नशा तस्कर हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं।
नशा मुक्ति केंद्र नियम पूरे नहीं करते
प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने कहा कि एक अलग पहलू ये भी है कि विभिन्न स्थानों पर संचालित नशा मुक्ति केंद्र भी सभी नॉर्म पूरे नहीं कर रहे हैं। नशा छुड़वाने के नाम पर मनमाने तरीके से परिजनों से वसूली कर रहे है। इन केंद्रो में चिकित्सक व काउंसलर भी नहीं है । इस प्रकार से ये नशा मुक्ति केंद्र भी ठगी के केंद्र बन गए हैं।
भावी पीढ़ी को बचाएं
कथूरिया ने एसपी हिमांशु गर्ग से मांग की है कि आपसे अनुरोध है कि देश की भावी पीढ़ी के करियर को बर्बाद होने से बचाने के लिए स्वतः संज्ञान लेकर इस मामलें में कार्यवाही करने का कष्ट करें। उन्होंने बताया कि हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट न केवल नशे के विरुद्ध समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी करती है। इसके साथ साथ समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर सेमीनार व परिचर्चा में भी भाग लेती है । यूनियन की मांग है कि नशे पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, सोमनाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, डॉक्टर रमेश देहराज मौजूद रहे।