Wednesday, October 23, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में फिर भड़के छात्र, बॉयज हॉस्टल को जड़ा ताला, यह है...

MDU में फिर भड़के छात्र, बॉयज हॉस्टल को जड़ा ताला, यह है वजह

MDU के बॉयज हॉस्टल्स में 10 हॉस्टल आते हैं। जो काफी समय से बंद थे। सत्र शुरू होने के बाद 9 हॉस्टल के मैस को शुरू कर दिया गया, लेकिन एक हिमगिरि बॉयज हॉस्टल को शुरू नहीं किया गया है।

रोहतक। MDU रोहतक में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन छात्र प्रबंधन की अनियमताओं को लेकर परेशान न हो। कभी एसी की परेशानी तो कभी पानी की। अब एक बार फिर छात्र आज अपनी परेशानी के चलते भड़क गए हैं और उन्होंने अपनी जायज मांग के चलते बॉयज हॉस्टल के बाहर ताला लगा दिया। छात्रों ने ताला इसलिए जड़ा क्योंकि वो मैस बंद होने के चलते परेशान चल रहे हैं। आज मैस खुलवाने के लिए बॉयज हॉस्टल के मेन गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया और एमडीयू प्रबंधन के खिलाफ खुलकर नारेबाजी की।

दरअसल MDU के बॉयज हॉस्टल्स में 10 हॉस्टल आते हैं। जो काफी समय से बंद थे। सत्र शुरू होने के बाद 9 हॉस्टल के मैस को शुरू कर दिया गया, लेकिन एक हिमगिरि बॉयज हॉस्टल को शुरू नहीं किया गया है। जिसके चलते हॉस्टल 9 के छात्र या तो बाहर से लेकर खाना खाते हैं या फिर दूसरे हॉस्टल की मैस से खाना खा रहे हैं। सभी जगह शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई तो आज छात्रों ने हॉस्टल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद चीफ वार्डन जल्द ही मैस खुलवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

हिंदी साहित्य से एमए के छात्र अंकित का कहना है कि पहले दूसरे मैस में हॉस्टल के बच्चों से तीनों समय के खाने के 100 रूपये लिए जा रहे थे लेकिन अब कल से अचानक एक दिन का खाना 250 रूपये का कर दिया गया है। इससे छात्रों की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है। हम हॉस्टल नंबर 9 की मैस शुरू करने के लिए लगातार वार्डन, चीफ वार्डन से लेकर निदेशक तक सभी से अपील कर चुके हैं और ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में हमारे पास ताला जड़ने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

छात्रों का कहना है एमडीयू में सिर्फ मैस की ही परेशानी नहीं बल्कि और भी बहुत ज्यादा समस्याएं हैं। सबसे बड़ी परेशानी तो पानी की है। कई बार तो वॉशरूम के लिए भी पानी नहीं होता। खिड़कियां और दरवाजे दीमक की वजह से टूट रहे हैं। खिड़कियों के शीशे तक सलामत नहीं बचे। सफाई तो कभी कभार ही होती है। इन सभी समस्याओ से भी कई बार प्रबंधन को अवगत करवाया जा चूका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। और अब मैस की परेशानी शुरू हो गई है, अगर इसका समाधान जल्द नहीं हुआ तो फिर से प्रदर्शन किया जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular