5वीं इंटर जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आर्यन ग्लोबल स्कूल रोहतक में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल से एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं की छात्रा वृंदा ,कक्षा बारहवीं की छात्रा सृष्टि,कक्षा आठवीं की छात्रा हिमांचली ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ट्राफी और मेडल जीता। युगल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा पैंसी और एलबर्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्राफी और मेडल अपने नाम किया।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल और ट्राफी हासिल किया। सम्पूर्ण जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। बच्चों की इस अप्रतिम उपलब्धि पर स्कूल के निर्देशक महोदय विक्रांत मायना व सान्या मायना,सह निर्देशक महोदय हिमांशु गुप्ता, प्राचार्या सविता नेहरा,उप प्राचार्य अनिल कुमार जी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
स्कूल की प्राचार्या सविता नेहरा ने बताया कि कड़ी मेहनत व लगन से बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। स्कूल निदेशक विक्रांत मायना व सान्या मायना, सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने नृत्य शिक्षक पंकज कुमार और रिया त्यागी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बच्चों को बधाइयाँ दी।