Tuesday, November 25, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU के हॉस्टल पर छात्रों ने जड़ा ताला, मूलभूत सुविधाओं को लेकर...

MDU के हॉस्टल पर छात्रों ने जड़ा ताला, मूलभूत सुविधाओं को लेकर किया हंगामा, जमकर की नारेबाजी

रोहतक। MDU रोहतक के विद्यार्थियों ने हास्टल की समस्याओं को लेकर सोमवार को प्रदर्शन करते हुए हास्टल परिसर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सुरक्षा कर्मियों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। काफी मशक्कत के बाद विद्यार्थियों ने अल्टीमेटम देकर ताला खोला।

एमडीयू के छात्र नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि काफी लंबे समय से हॉस्टल में पानी और बिजली की समस्याओं से छात्र जूझ रहे हैं। पीएचडी व अन्य हॉस्टल में तो एक फ्लोर पर वाटर कूलर ही नहीं है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोबारा आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।

एक साल से हॉस्टल पार्क की नहीं जल रही लाइट

छात्र नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि सभी बॉयज हॉस्टलों में पार्क की लाइट पिछले एक साल से नहीं चल रही है। हॉस्टल में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी हुई। पिछले काफी समय से हॉस्टल में पीने के पानी की सुविधाएं दूरस्थ नहीं है। हॉस्टल की पार्किंग पर शेड नहीं लगे, विद्यार्थियों के साधन पूरे दिन धूप में खड़े रहते हैं। एमडीयू के सभी हॉस्टल में शेड लगवाने की मांग की गई। किसी भी हॉस्टल में आरओ ठीक से काम नहीं कर रहे। साथ ही वाटर कूलर के अंदर काफी गंदगी है, जिससे विद्यार्थी बीमारी का शिकार बनते हैं।

प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे विभागीय अधिकारी

हॉस्टल के गेट पर ताला जड़ने के बाद विवि प्रशासन की तरफ से शेड के लिए सिविल विभाग के एसडीओ विपिन, पानी की समस्या के लिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारी विजय अहलावत व बिजली की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ राजेश गुलिया पहुंचे। विद्यार्थियों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं को अधिकारियों ने सुना। उन्होंने आने वाले दो दिनों में सभी समस्याओं को ठीक करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने मांग रखते हुए कहा कि अगर आने वाले दो दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दोबारा हॉस्टल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular