हरियाणा में लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
अब तक 7.24 करोड़ की नकद राशि जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, 30.05 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। गौरतलब है कि यह आंकड़ा 2014 व 2019 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में जब्त की गई वस्तुओं से कहीं अधिक है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई है और इस बार अभी तक 7.24 करोड़ रुपये नकद, 12.94 लाख रुपये कीमत की 3,87,332.77 लीटर अवैध शराब, 12.55 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ, 1.80 करोड़ रुपये की कीमती वस्तुएं और 2.76 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में 3.10 करोड़ रुपये नकद राशि, 2.69 करोड़ रुपये की अवैध शराब व 1.21 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित कुल 7 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। इसी प्रकार, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी, जिसमें 2.74 करोड़ रुपये नकद, 6.23 करोड़ रुपये की अवैध शराब व 9.38 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं। विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान 5.17 करोड़ रुपये नकद, 9.73 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 3.27 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 4.14 लाख रुपये की चाँदी जब्त की गई थी, जिनकी कुल कीमत 18.22 करोड़ रुपये बनती है।