Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बाल व बंधुवा मजदूरी करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

रोहतक में बाल व बंधुवा मजदूरी करवाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

रोहतक : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए महेश कुमार ने जिला में कही भी बाल मजदूरी से संबंधित कोई मामला सामने आने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरी व बाल मजदूरी कानूनी अपराध है। यदि जिला में किसी भी प्रतिष्ठान में ऐसा कोई केस संज्ञान में आता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

डीटीपी व नगर निगम कार्यालय से शहर में अवैध कब्जे व निर्माण पर की जा रही कार्यवाही बारे समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण सूचना मिलते ही उसको नोटिस जारी करके कार्रवाई की जाए। शहर में अवैध कब्जे व अवैध निर्माण शहर के विकास में बाधक है। यदि विभाग शुरू में ही ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगा लेता है तो इस तरह के घटनाओं को रोका जा सकता है।

35 कंडम भवन चिन्हित किए

उन्होंने शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में लगभग 35 कंडम भवन चिन्हित किये जा चुके है, जिनमें से 12 भवनों को तोड़ने की अनुमति मुख्यालय से आ चुकी है। बाकी भवनों की भी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। साक्षरता मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नवभारत साक्षरता मिशन के तहत जिला को 17482 लोगों को साक्षर करने का टारगेट दिया गया है, जिनमें से 12042 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से करवाया गया है। इन लोगों को सामाजिक चेतना स्वयंसेवक टीचर व अन्य स्कूली अध्यापकों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत 2364 स्वयं सेवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन विभाग के साथ करवाया है।

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान 

रोड सेफ्टी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आरटीए विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करके वहां पर रिफ्लेक्टर आदि लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने नेशनल हाइवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया, बीएंडआर (भवन व सड़कें) तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों से अपनी-अपनी सड़कों पर संभावित दुर्घटनाग्रस्त स्थानों व ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। उन्होंने आरटीए विभाग को निर्देश दिए कि स्कूली बसों में सड़क सुरक्षा नियामकों की नियमित जांच जारी रखे, जो भी स्कूल अपनी बसों में निर्धारित सुरक्षा नियमों में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।

सीईओ जिला परिषद महेश कुमार ने बैठक में अवैध खनन, जल संरक्षण व भूमि संवर्धन, जिला सहकारिता विकास कमेटी, प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छ पर्यावरण, प्रधानमंत्री पोषण योजना, निपुण हरियाणा मिशन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपमंडलाधीश आशीष कुमार व सुभाष चंद्र जून, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक विद्यानंद, डीएसपी जेल अंकित मलिक, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, डीएचओ कमल सैनी, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीएफओ आशा हुड्डïा, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, डीडब्ल्यूओ रेनू सिसोदिया, डीपीओ दीपिका सैनी, एमएसएमई देवदत्त सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular