Monday, April 14, 2025
Homeवायरल खबरअजब-गजब, मच्छरों को मारने का हिसाब किताब रखती है ये लड़की

अजब-गजब, मच्छरों को मारने का हिसाब किताब रखती है ये लड़की

hobby of killing mosquitoes: गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. मच्छर इतना परेशान कर देते हैं कि चैन से कहीं बैठना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक लड़की ने भी इन मच्छरों से बदला लेने का ठान लिया है. वो खून का बदला खून में यकीन रखती है. साथ ही साथ लड़की ने अब तक कितने मच्छर मारे हैं उनका रिकॉर्ड भी बना रखा है.

hobby of killing mosquitoes:  लड़की ने तैयार की मच्छर मर्डर डायरी 

इस छोटी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने मच्छरों की एक रिकॉर्ड शीट तैयार की है जिसमें हर मच्छर को मार-मार कर रिकॉर्ड शीट से टेप के माध्यम से चिपकाया है. किचन में मरा ‘महेश’, हॉल में खत्म हुआ ‘सुरेश’, और बाथरूम में गई ‘बबली’ की जान. साथ में यह भी लिखा है कि उन्हें कब, कहां और कितने बजे मारा गया. उदाहरण के लिए सूरज नाम का मच्छर – 16 अप्रैल 2025 को, शाम 4:01 बजे, लॉन में मारा गया. राकेश नाम का मच्छर – 18 मार्च 2025 को, सुबह 10:07 बजे, किचन में मारा गया. हर मच्छर के नीचे उसका “पंचनामा” भी दर्ज है, यानी मच्छर की मौत की पूरी जानकारी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @thenicks_7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं जबकि हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस मजेदार वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया भी एक से बढ़कर एक दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इस बच्ची को शांति का अगला नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, मच्छरों से मुक्ति दिलाने के लिए.” दूसरे ने लिखा, “मच्छर हंटर 2.0”, तो किसी ने लिखा, “Z सुरक्षा दो, अब इस बच्ची को मच्छरों से खतरा है.” किसी ने लिखा, “अगर मच्छरों की पुलिस होती, तो इस बच्ची पर सीरियल किलर का केस दर्ज हो जाता.”

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular