Sonipat News : राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शनिवार को खानपुर महिला थाने का निरीक्षण करते हुए महिला थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को मिलने वाली विभागीय सेवाओं, सुरक्षा, सहयोग व अन्य विभागीय गतिविधियों के बारे में पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने रीडर रूम, कम्प्यूटर कक्ष, आईओ कक्ष, एमएचसी रूम, शिकायत रजिस्टर आदि का आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

वाइस चेयरपर्सन ने महिला थाने में तैनात कर्मचारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि थाने में शिकायत लेकर आई महिला के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए और उसकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए।
उन्होंने थाने की इंचार्ज कविता से कहा कि न्याय के लिए आई महिला को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा उसकी सुरक्षा से संबंधित सभी इंतजाम किए जाएं। हिरासत में ली गई महिला के साथ आए बच्चों को भी सुरक्षित वातावरण मिले और उनके खेलने के लिए अलग कमरे में सामान के साथ समुचित व्यवस्थाएं भी की जाएं।