Haryana News: विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन वीरवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विश्व उद्यमिता दिवस समारोह को लेकर हिसार जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नव उद्यमियों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री नया उद्यम स्थापित करने वाले इन उद्यमियों को न केवल संबोधित करेंगे बल्कि इनसे संवाद भी स्थापित कर नए उद्यम स्थापित करने के अनुभव की जानकारी भी प्राप्त करेंगे ताकि भविष्य में नए उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने में और सहजता हो सके।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम के बाहर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नवाचार के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदर्शनी में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कई मंत्री व विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।