रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विभाग द्वारा 15 से 17 जुलाई तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत आयोजित होने वाली बॉक्सिंग, फुटबॉल व नेटबॉल (महिला व पुरुष) की खेल प्रतियोगिता को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इस खेल महाकुंभ का आयोजन रोहतक में करवाया जाना प्रस्तावित था, जिससे अब स्थगित कर दिया गया है।