Wednesday, December 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ : संगम तट पर मची भगदड़, कई श्रद्धालुओं की मौत की...

महाकुंभ : संगम तट पर मची भगदड़, कई श्रद्धालुओं की मौत की सूचना, अनेक लोग घायल

Mahakumbh Update : प्रयागराज महाकुंभ में देर रात भगदड़ मच गई। कई लोगों लोगों की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्‍य बताई जा रही है। वहीं प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई। वहीं घटना के चलते अखाड़ा परिषद ने अमृत स्‍नान स्‍थगित कर दिया है।

सीएम योगी और प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस घटना पर दुख जताया। वहीं  भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री  मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। उनसे हालात की जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से की अपील। उन्होंने कहा, मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं जहां  स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन, व्यवस्था बनाने में करें सहयोग, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।  वहीं हादसे के बाद से अब तक पीएम मोदी ने तीन बार सीएम मोदी को फोन करके महाकुंभ में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों का अपडेट लिया है।

वहीं  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट पर लिखकर हादसे में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी है।

9999

RELATED NEWS

Most Popular