Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकग्राम पंचायतों व नगर निकायों को उपलब्ध करवाया जाएगा खेल का सामान

ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को उपलब्ध करवाया जाएगा खेल का सामान

रोहतक :  हरियाणा प्रोविजन ऑफ स्पोर्ट्स इक्विपमेंट स्कीम 2024-25 के तहत ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को विभिन्न खेलों के लिए खेल का सामान उपलब्ध करवाया जायेगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि  संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय अपनी आवश्यकता अनुसार निर्धारित खेलों के सामान की मांग निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर शीघ्र स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम स्थित जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें। खेल सामान की मांग से संबंधित प्रोफार्मा सभी कार्य दिवसों में जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित खेलों के लिए खेल का सामान भी निर्धारित किया गया है।

इन खेलों के लिए यह खेल सामान करवाया जाएगा उपलब्ध 

वॉलीबॉल के लिए 6 बॉल व नेट (यदि पोल्स स्थापित है), फुटबॉल के लिए 6 बॉल व नेट (यदि पोल्स स्थापित है), बास्केटबॉल के लिए 6 बॉल (यदि पोल्स स्थापित है), हैंडबॉल के लिए नेट व 6 बॉल (यदि पोल्स स्थापित है), बॉक्सिंग के लिए 6 पंचिंग बैग व 12 जोड़ी दस्ताने, कुश्ती के लिए एक मीटर लंबा व दो मीटर चौड़ा आकार का 5 सेंटीमीटर मोटाई का मैट व कवर (18 मैट), जूडो के लिए एक मीटर लंबा व दो मीटर चौड़ा आकार का 5 सेंटीमीटर मोटाई का मैट व कवर (18 मैट) तथा क्रिकेट के लिए एक किट जिसमें दो बैट, स्टंप सहित दो विकेट सैट, 6 बॉल, दो जोड़ी बैटिंग पैड व दस्ताने तथा एक जोड़ा विकेटकीपिंग पैड व दस्ताने निर्धारित किये गए है। संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय यथाशीघ्र उक्त खेलों के खेल सामान की मांग निर्धारित प्रोफार्मा में प्रस्तुत करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular