Saturday, January 11, 2025
Homeखेल जगतSA T20 League मैच में एक 'दर्शक' ने रचा इतिहास, पकड़ा 90...

SA T20 League मैच में एक ‘दर्शक’ ने रचा इतिहास, पकड़ा 90 लाख रुपए का कैच, देखें Video

SA T20 League: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित लोकप्रिय टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका टी20 लीग शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। वहीं, शुक्रवार को इस सीजन के दूसरे मैच में ही रोमांच का स्तर अपने चरम पर पहुंच गया।

शुक्रवार को डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने किंग्समीड में प्रिटोरिया कैपिटल्स (PC) को सिर्फ दो रन से हराया। लेकिन उससे पहले, स्टैंड में एक ऐसा पल आया जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मैच के 17वें ओवर में ईथन बॉश गेंदबाजी करने आए। उसी समय केन विलियमसन ने एक घुटने पर बैठकर गेंद को डीप मिड-विकेट के पीछे स्टैंड में छक्का उड़ा दिया। बाउंड्री के बाहर एक दर्शक ने एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ लिया। ये कैच विलियमसन के अधिकतम कैच से भी बड़ा हिट बन गया, क्योंकि इससे उस दर्शक को 2 मिलियन दक्षिण अफ्रीकी रैंड यानी लगभग 90 लाख रुपये मिले।

दरअसल ये 90 लाख रुपए ‘कैच अ मिलियन’ प्रतियोगिता के तहत उस दर्शक को मिलेगी। ‘कैच अ मिलियन’ प्रतियोगिता का हिस्सा है जिसकी घोषणा टूर्नामेंट के स्पांसर की तरफ से की गई थी। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, 18 वर्ष से ज्यादा आयु के दर्शक, जो छक्के पर एक हाथ से साफ कैच पकड़ते हैं, उन्हें एक मिलियन रैंड मिलेगा।

वहीं, मैच में कमेंट्री कर रहे मार्क निकोलस ने भी इस कैच की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा “क्या उसने खेल खेला है? अगर जीत की राशि इसे तिगुना कर दें तो भी यह उचित है!” आईए एक बार आप भी इस कैच पर नजर डालिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular