रोहतक: उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों से विशेष शटल बस सेवा चलाई जाएंगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन गुरुग्राम ने रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत व नूंह जिला से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और पिकअप प्वॉइंट भी तय कर दिए हैं।
लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 के नोडल अधिकारी बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला होंगे
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा लेजर वैली ग्राउंड से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 को पिकअप प्वॉइंट बनाया गया है। यहां से गर्वनमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कन्हई, जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल सेक्टर-43, एम्बिएंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 43, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-52, गुरुग्राम, जीएमएसएसएस वजीराबाद (बॉयज), द वेंकटेश्वर स्कूल, एफ-ब्लॉक, सुशांत लोक, सेक्टर 57 (ब्लॉक ए), वेंकटेश्वर स्कूल, एफ-ब्लॉक, सुशांत लोक, सेक्टर 57 (ब्लॉक बी), आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादरपुर, जीएसएसएस चक्करपुर, द पाइन के्रस्ट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज 1, शिव नादर स्कूल, डीएलएफ फेज 1, गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 (ब्लॉक ए), गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 (ब्लॉक बी), जीएसएसएस, बंधवाड़ी, शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-2, विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111 (ब्लॉक ए), विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111 (ब्लॉक बी), रवींद्रनाथ वल्र्ड स्कूल, डब्ल्यू 10/3120, डीएलएफ फेज-3, जीएसएसएस, नाथूपुर, रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 (ब्लॉक ए), रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 (ब्लॉक बी), जीएसएसएस कार्टरपुरी, सेक्टर-23 ए, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 45, एचएसवी ग्लोबल स्कूल, सेक्टर – 46, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46, रेड रोज़ेज़ पब्लिक स्कूल पालम विहार, जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, न्यू पालम विहार तक बस सेवा उपलब्ध होगी।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम अखिलेश को
उन्होंने बताया कि गुरूग्राम जिला प्रशासन द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम अखिलेश को दी गई है। यहां से 9,554 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बस सेवा ताऊ देवीलाल स्टेडियम से चलेगी और यह जीएसएसएस झाड़सा, सी.आर. मॉडल पब्लिक स्कूल सेक्टर‑32, झाड़सा, ब्लॉक ए तथा ब्लॉक बी), रेयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑31, ब्लॉक ए तथा ब्लॉक बी ), रेयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑40), डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑49, ब्लॉक ए एवं बी ), सेंट जेवियर्स हाई स्कूल (सेक्टर‑49), सत्य स्कूल (साउथ सिटी‑2, सेक्टर‑49), आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑50), जीजीएसएसएस बादशाहपुर (0858), जीएमएसएसएसएस बादशाहपुर (0738), द श्रीराम मिलेनियम स्कूल (सेक्टर‑64 नियर ओराना कन्वेन्शन ब्लॉक ए तथा बी ), अशोका इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑67, ब्लॉक ए एवं बी ), यदुवंशी शिक्षा निकेतन (सेक्टर‑33), सीडी इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑71), लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल (बेगमपुर खाटोला), सूरज स्कूल (सेक्टर‑75), दिल्ली पब्लिक स्कूल (मारुति कुंज, भोंडसी), केआईआईटी वल्र्ड स्कूल (मारुति कुंज, सोहना रोड गुरूग्राम), लैबर्नम पब्लिक स्कूल (सोहना रोड, भोंडसी), बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल (नया गांव, भोंडसी ब्लॉक ए एवं बी ), आरबीएसएम पब्लिक स्कूल (भोंडसी, ब्लॉक ए , बी एवं सी ), केडीएम पब्लिक स्कूल (बालूदा रोड, सोहना ब्लॉक ए एवं बी), जीजीएसएसएस सोहना (0852) और शिव पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सोहना) को कवर करेगी।
राजीव चौक के नोडल अधिकारी एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल होंगे
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरूग्राम जिला प्रशासन द्वारा गुरूग्राम एसडीएम परमजीत चहल को राजीव चौक क्षेत्र के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस स्थान से 10,442 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक भेजने की वयवस्था की जाएगी। राजीव चौक से शटल बसें जीएसएसएस (बॉयज) सिविल लाइंस गुरुग्राम, जीजीएसएसएस जैकबपुरा (ब्लॉक ए एवं बी ), द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय (ब्लॉक ए , बी और सी ), एम.एम. पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑4, ब्लॉक ए एवं बी ), ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल (सेक्टर‑4), जीएसएसएस सेक्टर‑4/7 (ब्लॉक ए एवं बी ), जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑4), देव समाज विद्या निकेतन (ब्लॉक ए एवं बी ), आर्य विद्या मंदिर (सेक्टर‑7) गुरूग्राम, विवेकानंद ग्लोबल स्कूल (सेक्टर‑7, ब्लॉक ए एवं बी ), राजकीय महाविद्यालय (सेक्टर‑9), जीएसएसएस कादीपुर, ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10) गुरूग्राम, लायंस पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10ए ब्लॉक ए एवं बी ), जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10, गुरूग्राम ब्लॉक ए एवं बी ), आरएमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कृति नगर) गुरूग्राम, आवर लेडी ऑफ फातिमा कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर‑14), जीएसएसएस सुखराली, जीएसएसएस सरहौल, जीएसएसएस गुरुग्राम विलेज, एच.एम. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शीतला कॉलोनी), ज्ञान दीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शीतला कॉलोनी , ब्लॉक ए एवं बी ), एस.डी. (बॉयज़) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीएसएसएस खांडसा (ब्लॉक ए एवं बी ), एवीआर पब्लिक स्कूल (राजीव नगर, ब्लॉक ए एवं बी), जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल (अर्जुन नगर) और जीएसएसएस भीमगढ़ खेड़ी को कवर करेंगी।
मानेसर क्षेत्र में एसडीएम मानेसर दर्शन यादव नोडल अधिकारी होंगे
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मानेसर क्षेत्र में एसडीएम मानेसर दर्शन यादव नोडल अधिकारी होंगे। यहां से 8,278 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बस सेवा जीजीएसएसएस कासन, जीएसएसएस कासन, जीएसएसएस खोह, जीएसएसएस नाहरपुर कासन, जीएवी इंटरनेशनल स्कूल (कांकरोला, सेक्टर‑87, ब्लॉक ए एवं बी ), सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (भांगरोला), दीपिका पब्लिक स्कूल (मानेसर, ब्लॉक ए एवं बी ), बाल भारती पब्लिक स्कूल (आईएमटी मानेसर, ब्लॉक ए तथा बी), जीएसएसएस मानेसर (बॉयज़), डीपीएस मानेसर (नीयर एनएसजी के पास), शिशु कल्याण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (नवादा, ब्लॉक ए तथा बी), राव भारत सिंह इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑91, ब्लॉक ए और बी), प्रणवानंद इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑92), यादुवंशी शिक्षा निकेतन (सेक्टर‑92 ब्लॉक ए और बी ), झंकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शिकोहपुर), जीएसएसएस नौरंगपुर, जय भारती हाई स्कूल (नौरंगपुर), जीएसएसएस खेरीकी दौला, दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑84), जीएचएस हयातपुर, राजकीय महाविद्यालय (जटौली, पटौदी ब्लॉक ए और बी ) और राजकीय महाविद्यालय (सिधरावली) को कवर करेगी।
एसजीटी यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी एसडीएम मानेसर दर्शन यादव होंगे
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसजीटी यूनिवर्सिटी क्षेत्र में भी मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव को जिम्मेदारी दी गई है। यहां 4,218 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पिकअप पॉइंट एसजीटी यूनिवर्सिटी, बुढ़ेड़ा (ब्लॉक ए,बी,सी,डी,ई, एफ, जी, एच), जीएसएसएस धनकोट, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल (ब्लॉक‑, सी सेक्टर‑102), ज्ञानंदा स्कूल (सेक्टर‑109, द्वारका एक्सप्रेसवे), द शिक्षियन स्कूल (सेक्टर‑108), न्यू शिशु कल्याण हाई स्कूल (चंदू), एक्सेलरे वल्र्ड स्कूल (सेक्टर‑99ए, गढ़ी चंदू रोड, गांव गढ़ी) और बसंत वैली पब्लिक स्कूल (गढ़ी हरसरू) तक जाएगी।