Monday, October 13, 2025
Homeहरियाणारोहतकपीजीआई रोहतक में वृद्धजनों के लिए सप्ताह में दो बार सोमवार व...

पीजीआई रोहतक में वृद्धजनों के लिए सप्ताह में दो बार सोमवार व गुरुवार को विशेष ओपीडी

रोहतक  : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (PGIMS) द्वारा जीवनधारा जेरिएट्रिक केयर कार्यक्रम के तहत वृद्धजनों की सुविधा के दृष्टिगत सप्ताह में दो बार विशेष ओपीडी संचालित की जा रही है।

सचिन गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा जीवनधारा जेरिएट्रिक केयर कार्यक्रम के तहत वृद्धजनों की देखभाल के लिए विशेष ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत संस्थान में सप्ताह में दो बार सोमवार व गुरुवार को विशेष ओपीडी संचालित हो रही है। यह ओपीडी नए ओपीडी ब्लॉक के भूतल पर कक्ष संख्या 78 में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होती है।

इस ओपीडी के निकट ही फिजियोथेरेपी क्लिनिक, ध्यान कक्ष (मेडिटेशन रूम), डेंटल क्लिनिक स्थित हैं। साथ ही इसी मंजिल पर लैब जांच की सुविधा और दैनिक उपयोग की दवाओं का वितरण भी किया जाता है।

RELATED NEWS

Most Popular