Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में सिर में ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या, जोहड़ के पास...

सोनीपत में सिर में ईंट मारकर व्यक्ति की हत्या, जोहड़ के पास मिला शव

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव पुरखास में एक व्यक्ति की सिर में ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव खून से लथपथ गांव के बाहर जोहड़ के पास झोपड़ी से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान यशवीर के रूप हुई है। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव पुरखास राठी निवासी यशबीर (43 वर्षीय) अपने चाचा-चाची के साथ रहता था। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह शुक्रवार देर रात गांव के बाहर जोहड़ के पास बनी झोपड़ी में गया था। रात को चौकीदार उसे झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर गया गया। शनिवार सुबह चौकीदार मौके पर पहुंचा तो यशबीर का शव झोपड़ी के अंदर चारवाई पर लहूलुहान हालत में मिला।

चौकीदार ने मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झोपड़ी से खून से सनी ईंट के साथ ही शराब की बोतल व गिलास भी बरामद किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी सिर में ईंट मारकर हत्या की गई। वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular