Friday, September 19, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में डेढ़ साल के बच्चे को संदिग्ध हालात में लगी गोली,...

सोनीपत में डेढ़ साल के बच्चे को संदिग्ध हालात में लगी गोली, पिता पर केस

Sonipat News : सोनीपत जिले के लाठ गांव में डेढ़ साल के मासूम बच्चे को संदिग्ध हालात में गोली लगने का मामला सामने आया है। सदर गोहाना थाना पुलिस ने मासूम के पिता के खिलाफ हत्या की कोशिश व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोहाना सदर थाना को 12 अप्रैल की रात को जानकारी मिली थी कि गांव लाठ में अजय के पुत्र डेढ़ साल के बच्चे अयांश  को गोली लगी है। उसे बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज  में भर्ती कराया गया है। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची। वहां पर बच्चे के साथ उनकी मां और दादा जोरा सिंह मिले। पुलिस ने घटना को लेकर मां-दादा से जानकारी देने को कहा तो दोनों ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया।

वहीं थाना गोहाना सदर में पुलिस ने परिजनों के बयान न देने पर पुलिस के जांच अधिकारी नीरज की तहरीर पर पिता अजय के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की हर एंगल से छानबीन जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular