Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणाHaryana Politics : समाजसेवी मीनू बैनीवाल  BJP में होंगे शामिल, 10 अप्रैल...

Haryana Politics : समाजसेवी मीनू बैनीवाल  BJP में होंगे शामिल, 10 अप्रैल को करेंगे ज्वाइन

Sirsa News : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal) 10 अप्रैल को भाजपा (BJP) में शामिल होंगे।सोमवार को तरकांवाली में अपने आवास पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने साथियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अपने समर्थकों के साथ रायशुमारी कर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।

कालांवाली हलके के रोड़ी गांव में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में कप्तान मीनू बैनीवाल भाजपा में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से वह प्रभावित हैं और अब पार्टी में शामिल होकर सेवा करना चाहते हैं। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने भी कप्तान मीनू बैनीवाल के फैसले का समर्थन किया।

मीनू बैनीवाल एक समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं और चुनाव प्रबंधन में उनका लंबा अनुभव है। अक्तूबर 2022 में हुए आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई के लिए उनकी प्रभावी भूमिका रही थी।

ऐलनाबाद में लंबे समय से सक्रिय

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है और वे पिछले लंबे समय से ऐलनाबाद में सक्रिय भी हैं। वहीं राजस्थान के भादरा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल के लिए प्रचार किया था। मीनू बैनीवाल ऐलानाबाद ही नहीं हरियाणा और राजस्थान में प्रमुख समाजसेवी के रुप में सक्रिय हैं।

गौसेवा के प्रति उनका विशेष जुड़ाव रहा है और उन्होंने गौशालाओं के लिए दिल खोलकर नगद राशि, ट्रैक्टर अन्य वाहन एवं सामान दिया है। ऐलनाबाद के गांवों में उन्होंने सिंचाई के नजरिए से भी प्रभावशाली काम किए हैं और अनेक खालों का निर्माण करवाकर किसानों को राहत दी है। युवाओं को खेलों से जोड़ने के मकसद से अनेक गांवों में जिम स्थापित किए हैं तो युवाओं का पठन-पाठन की तरफ रुझान बढ़ाने के मकसद से उन्होंने अनेक गांवों में पुस्तकालय भी खोले हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular