Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोशल मीडिया ने दिखाई ताकत, टोल प्लाजा के गुंडे लिए गए हिरासत...

सोशल मीडिया ने दिखाई ताकत, टोल प्लाजा के गुंडे लिए गए हिरासत में

- Advertisment -

NH -44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर दम्पति से मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 7 टोल कर्मियों को हिरासत में लिया

- Advertisment -

सोनीपत। सोशल मीडिया केवल बहस और गालीगलौच का प्लेटफॉर्म नहीं है, अब इसकी ताकत का लोहा राजनीतिज्ञ तक मानते हैं। ऐसी ही एक ताकत सोशल मिडिया ने सोनीपत के भिगान टोल प्लाजा पर दंपति से हुई मारपीट के मामले में दिखाई है। 9 सितंबर को हुई इस मारपीट में अभी तक पुलिस सो रही थी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जाएगी और उसे एक्शन लेना पड़ा। सोनीपत पुलिस ने अब मामला दर्ज कर 7 टोल प्लाजा कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसपाल सिंह

सोनीपत मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि ये मामला 9 सितंबर को सामने आया था, जिसमें दोनों पक्ष थाने में जरूर पहुंचे, लेकिन दोनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई। मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। जब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में मुरथल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भिगान टोल प्लाजा के सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टोल कर्मचारी दंपति को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। ये पूरा मामला सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा का है। वीडियो में टोल कर्मचारी महिला व पुरुष को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में टोल कर्मचारियों के हाथों में डंडे दिखाई दे रहे हैं। एक टोलकर्मी तो महिला को बालों से पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहा है। ये मारपीट सिर्फ इस वजह से हुई क्योकि दम्पति गलत दिशा से आ रहे थे।

जेल में पहुंचे टोल कर्मी

वीडियो वायरल होने के बाद सोनीपत की संस्थाओं ने एक मीटिंग की। इस दौरान जिला व्यापार मंडल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला ने कहा कि उनकी मुरथल थाना प्रभारी से इस विषय पर बात हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 9 सितंबर की है। दोनों पक्षों ने फैसला कर लिया. इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। सिंगला बोले कि दूर जाने वाला यात्री मजबूरी में व डरकर फैसला कर लेता है।

अगर इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोनीपत की सभी संस्थाएं मिलकर इसका विरोध करेंगी। लिखित में शिकायत देगी। टोल वालों का राहगीरों के मारपीट करना रूटीन का काम हो गया है। एक महिला के साथ मारपीट व बदसलूकी किसी भी सूरत में सही नहीं है। उनकी शिकायत करते, केस करते. टोल घटना के विरोध में हुई मीटिंग जगदीश गर्ग, अनिल गुप्ता, प्रमोद जैन, जीतेन्द्र गुप्ता, अनीता बंसल, बबीता जिंदल, संगीता मंगला, अनीता गुप्ता, मोनिका गर्ग शामिल रहे।

अभी तक इस मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मुरथल पुलिस जागी और टोल पर पहुंची और सात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसके बाद अगली कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular