रोहतक। रोहतक के बाजारों में झपटमार ताक में बैठे रहते हैं और मौका मिलते ही पर्स, चेन छीन कर फरार हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात ये हैं स्कूटी या बाइक पर सवार होते हैं और स्नेचिंग करने में पलक झपकने जितना समय भी नहीं लेते। रात के समय पति के साथ स्कूटी पर गांधी कैंप बाजार में खरीदारी करने गई महिला के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है। जब वह बाजार में खरीदारी कर वापिस लौटने के लिए स्कूटी पर सवार होने लगी तभी एक अन्य स्कूटी पर हेलमेट लगाए स्नेचर ने महिला के गले से सोने की चेन को झपटकर फरार हो गया।
वहीं महिला के पति ने उसका पीछा करने का भी प्रयास किया। लेकिन अंधेरे का फायदा होगा उठाकर वह भागने में कामयाब रहा। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के विकास नगर निवासी अंजू दुआ ने सिविल लाइन पुलिस थाने में छीना-झपटी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार रात करीब सवा 9 बजे अपने पति विशाल चुघ के साथ घर का सामान लेने के लिए झंग कालोनी के पास बाजार में गई हुई थी। सामान लेने के बाद जब अंजू दुआ अपने पति की स्कूटी पर बैठने लगी तो इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक आया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
अंजू दुआ ने बताया कि जब उनके पति को स्टार्ट कर रहा था तो एक लड़का काले रंग की स्कूटी पर आया। जिसने काले कपड़े पहने हुए थे। वहीं हेलमेट से मुंह ढका हुआ था। युवक तेज गति में आया और झपटा मारकर गले से सोने की करीब डेढ़ तोले की चेन तोड़ ली। इस घटना के बाद उसके पति ने आरोपी युवक का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सिविल लाइन पुलिस थाना ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। वहीं यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी युवक सोने की चेन छीनकर भगता दिखाई दे रहा है।