Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में धुंध का कहर ,गश्त के दौरान SI व ड्राइवर की...

रोहतक में धुंध का कहर ,गश्त के दौरान SI व ड्राइवर की गाड़ी जोहड़ में उत्तरी, शीशे तोड़कर निकले बाहर

रोहतक। रोहतक में धुंध कहर दिन -ब -दिन बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार रोहतक के ही एक गांव में शुक्रवार को गश्त के दौरान थाना प्रभारी और ड्राइवर की गाड़ी घने कोहरे के कारण जोहड़ में उतर गई। जिसके बाद दोनों समय रहते खिड़की तोड़कर गाड़ी से बाहर आ गए थे। गाडी लगभग 90 प्रतिशत तक डूब चुकी थी जिसके वजह से एसआई शमशेर सिंह व ड्राइवर की मुश्किल से जान बची।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक में शुक्रवार को गहरी धुंध से जानकारी के अनुसार महम थाने के एसआई शमशेर सिंह व ड्राइवर एसएचओ राकेश सैनी की गाड़ी लेकर भराण गांव में गश्त पर पहुंचे। लेकिन गाड़ी गश्त के दौरान धुंध के चलते शुक्रवार तड़के भराण गांव के जोहड़ में उतर गई। धुंध के चलते मोड़ पर ड्राइवर का तालाब नहीं दिखाई दिया और गाड़ी पानी के अंदर उतर गई। समय रह रहते एसआई व ड्राइवर खिड़की तोड़कर बाहर निकले। अब पुलिस गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular