Monday, September 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकभाइयों को राखी बांधने पहुँचने लगी बहनें, शुरू हो गया हैं महिलाओं...

भाइयों को राखी बांधने पहुँचने लगी बहनें, शुरू हो गया हैं महिलाओं का 2 दिन फ्री सफर

हरियाणा रोडवेज के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि सरकार के इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।

रोहतक। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें सफर के लिए निकल चुकी हैं। रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर हरियाणा राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का उपहार दिया है। जिसके तहत महिलाएं 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रोडवेज बसों में फ्री सफर कर पाएंगी। यह सफर अगले दिन 30 अगस्त रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 15 साल तक के बच्चे भी फ्री सफर कर रहे हैं। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जा रही है।

रोहतक बस डिपो से अनुबंध सहित 172 बस अलग-अलग दिशाओं में चलाई जा रही है जो महिलाओं के लिए बिल्कुल मुक्त हैं। सरकार की इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित है। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा स्पेयर में रखी अतिरिक्त बसों को चलाया जा रहा है ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं जरूरत पड़ने पर लोकल रूटों की बसों को भी महिलाओं के लिए चलाई जा रही है, ताकि महिलाओं को इंतज़ार न करना पड़े।

राखी बांधने जा रही एक बहन

रोडवेज विभाग ने रक्षा बंधन को देखते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्‌टी को रद्द कर दिया गया है। क्योंकि त्योहार को देखते हुए अधिक बस चलाने की जरूरत पड़ सकती हैं, और इसके चलते ड्राइवरों और कंडक्टरों की कमी हो सकती हैं। इसी उद्देश्य से सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को ऑन ड्यूटी रखा गया है और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा रोडवेज के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि सरकार के इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।

डिपो के संस्थान प्रबंधन जयबीर सिंह ने बताया कि आज 12:00 से लेकर कल रात यानी 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक मुक्त सेवाओं का आनंद उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान डिपो पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं आज डिपो से 172 बसे चलाई जा रही है जिनको आवश्यकता अनुसार और भी बढ़ाया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जा रही महिलाओं ने भी हरियाणा सरकार की इस योजना की सराहना की है उन्होंने कहा है कि मुफ्त में यात्रा कर वह अपने भाइयों से मिल सकते हैं और हरियाणा सरकार का यह कदम सराहनीय है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर मुक्त यात्राएं करवाई गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular