Thursday, September 18, 2025
Homeहरियाणासिरसा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, एक बच्चा सहित 4...

सिरसा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, एक बच्चा सहित 4 लोग घायल

हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में एक स्कूल बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। घटना में एक स्कूली बच्चे सहित 4 लोग बुरी तरह से घायल है। सभी को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिरसा के नगराना थेड गांव के पास की है। आरोप है कि साइड नहीं देने पर पिता-पुत्र ने स्कूल बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इसके आरोपी मौके पर से फरार हो गए। वहीं बस में कई बच्चे सवार थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular