Pitru Paksha 2025: पशुपालन विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. अनिल बनवाला ने कहा कि श्राद्ध पक्ष के समय गौवंश को बीमार से होने से बचाने के लिए अत्याधिक मात्रा में खीर, हलवा, पूरी, रोटी व बासी खाना नहीं खिलाना चाहिए। इसके लिए नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है।
उपनिदेशक डा. अनिल बनवाला ने कहा कि पूर्णिमा से शुरू हुए श्राद्ध पक्ष को लेकर पशुपालन विभाग ने एक महत्वपूर्ण अपील की है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान गौवंश को अत्यधिक मात्रा में खीर, हलवा, रोटी, पूरी व बासी खाना ना खिलाए, इससे गौवंश बीमार हो सकता है। श्राद्ध पक्ष के दौरान लोग गौवंश को तली हुई चीजे जैसे हलवा पूरी आदि खिलाते है। अत्यधिक मात्रा में ये चीज़े खाना, गौवंश के लिए कई बार घातक सिद्ध हो सकता है और गोवंश रुमीनल एसिडोसिस से ग्रस्त हो जाता है, जिससे गौवंश की मृत्यु भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने अपनी पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है व उनके अधीन गौशालाओं व अन्य क्षेत्रो में भी ध्यान रखने को कहा है व साथ ही पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए है कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो वे बीमार गौवंश का तुरंत उपचार करना सुनिश्चित करे ।