Rohtak News: जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक (G.D. Goenka International School Rohtak) के सीनियर वर्ग में कक्षा पांचवी से आठवीं तक अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का विषय था ‘क्या स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए निश्चित आयु सीमा होनी चाहिए?’ इस विषय पर वाद विवाद करते हुए छात्रों ने अपने विचार मंच पर प्रस्तुत किए।
सभी हाउस मास्टर्स ने अपने सदन को सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी जो बच्चों के वाद विवाद कौशल में साफ झलक रही थी। टेगोर सदन के छात्र एलेक्स एवं राधाकृष्णा सदन के छात्र वेदांत को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया।
टैगोर सदन के छात्र एलेक्स प्रथम स्थान , राधाकृष्णा सदन के छात्र वेदांत द्वितीय स्थान एवं राधाकृष्णा सदन के छात्र निर्विक तृतीय स्थान पर रहे।

डायरेक्टर विक्रांत मायना एवं सान्या मायना ने कहा कि इन विषयों पर चर्चा और वाद विवाद करने से हमें अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने और दूसरों के दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलती है।
प्रधानाचार्या सविता नेहरा ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता एक ऐसी गतिविधि है जिसमें प्रतिभागी किसी विशिष्ट विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं और एक दूसरे के तर्कों का जवाब देते हैं। इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचार एवं तर्क को सबके समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है।
असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं विजयी छात्रों को बधाइयां देते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।