रोहतक। रोहतक से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिससे सभी हैरान है। रोहतक के महम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाखन माजरा थाना क्षेत्र के गांव चिड़ी में देर शाम सर्विस स्टेशन संचालक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उसे सड़क पर फेंक दिया। जब कुछ युवक बचाने के लिए सामने आए तो उन पर भी आरोपी ने गाड़ी चढ़ा दी। जिसके बाद सभी घायलों को पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के बेटे ने दी शिकायत
जानकारी के अनुसार, लाखनमाजरा थाना में दी शिकायत में चिड़ी गांव निवासी नवीन ने बताया कि उसने चिड़ी गांव की सीएचसी के पास एक सर्विस स्टेशन बना है। जिसको उसके पिता संभालते थे। कल रात को साढ़े 8 बजे उसके पिता बलजीत अपनी सप्लेंडर बाइक पर घर आ रहे थे। नवीन का कहना है कि उसके पास हिमांशु ने सूचना दी कि उसके पिता वकील की डेयरी के पास बाइक समेत घायल अवस्था में पड़े हैं। वह सूचना पाकर परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां पर हिमांशु, राजीव, रवि, नवीन व हितेश भी घायल अवस्था में पड़े मिले।
आरोपी वारदात कर टैंपो लेकर फरार
जिन्होंने बताया कि वे बलजीत को उठा रहे थे, तभी पीछे से एक टैंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण उनको भी चोट लगी और बलजीत को भी कुचल दिया। गाड़ी पर धर्मवीर अचार वाला लिखा हुआ था। टैंपो चालक मौके से टैंपो लेकर भाग गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर सभी को उपचार के लिए चिड़ी सीएचसी में भेजा। जहां चिकित्सकों ने उपचार के लिए बलजीत, हितेश, हिमांशु, नवीन, राजीव व रवि को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
पिता को मिली थी जान से मारने की धमकी
रोहतक पीजीआई में चिकित्सकों ने बलजीत को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे शक है कि उसके पिता को किसी ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से रोड पर डाला था। शक है कि यह घटना रंजिश रखते हुए मोनू ने की है। क्योंकि उसके पिता को एक महीना पहले मोनू ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में उसके पिता ने उसके खिलाफ लाखन माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब उसके पिता को पहले मारा पीटा गया है उसके बाद उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई है। आरोपी ने यह सब हत्या के मंसूबे से साजिश करके किया है। इसलिए उसके पिता की मौत को सड़क हादसा न मानकर रंजिशन हत्या माना जाए।
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लाखनमाजरा थाना के एसएचओ समरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतक के बेटे 6 की शिकायत पर मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। हर पहलू से जांच की जा रही है।