Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचरों को झटका, सरकार के नए आर्डर...

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचरों को झटका, सरकार के नए आर्डर ने बढाई परेशानी, यहां देखें पूरी खबर

- Advertisment -

बता दें कि एलिमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन खराब हो जाती है तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी, जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा।

- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा में शिक्षकों की मनमानी अब नहीं चलेगी, क्योंकि सरकारी स्कूलों से तफरी मारने वाले टीचरों को सरकार ने झटका दिया है। स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों को वेतन काट लिया जाएगा। यह व्यवस्था हरियाणा के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लागू कर दी गई है। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमैट्रिक मशीन से प्रतिदिन अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से अंकित करानी होगी। बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगाने वाले कर्मचारी एब्सेंट पाए जाएंगे।

बायोमेट्रिक मशीन

सरकारी विद्यालयों में अभी तक रजिस्टर पर हाजिरी लगाने का कल्चर चल रहा था। इसमें शिक्षक मनमाने ढंग से स्कूल आया करते थे। छुट्टियां बिताने के बाद भी स्कूल आकर रजिस्टर पर हाजिरी लगा दिया करते। इसे लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंच रही थीं। शिक्षा निदेशक शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी हाजिरी के अनुसार ही शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन का निर्धारण किया जाएगा।

बता दें कि एलिमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन खराब हो जाती है तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी, जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा।

दरअसल, यह नया आदेश पहले 30 जनवरी 2023 में अंडर सेक्रेटरी एडमिस्ट्रेटिव रिफॉम्स के मुख्य सचिव के द्वारा जारी किए गए ऑर्डर के सापेक्ष में किए गए हैं। इस साल 30 जनवरी को अंडर सेक्रेटरी एडमिस्ट्रेटिव रिफार्म की ओर से ऑर्डर जारी किया गया था कि सरकार को कर्मचारियों की नदारद होने को लेकर कई सूचनाएं मिल रही हैं। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से आदेश हैं कि सभी सरकारी अफसर, बोर्ड, निगम के कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular