Thursday, April 3, 2025
Homeदेशबाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन

बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन

बाबा रामदेव बड़ा झटका लगा है। पतंजलि के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लग गया है। उत्तराखंड सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी की 14 दवाओं एवं उत्पादों पर बैन लगाते हुए उनका मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।

जिन प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा है उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट,मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।

उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया है. इस एफिडेविट में उत्तराखंड सरकार ने बताया है कि उन्होंने बाबा रामदेव की कंपनी के खिलाफ ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के तहत क्या कार्रवाई की है।

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भ्रामक विज्ञापन के मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular