रोहतक। MDU रोहतक के पास हिमांशु उर्फ भाऊ, नवीन बाली और चीता गैंग के शार्प शूटर को धर दबोचा है। रोहतक पुलिस ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिंदापुर के प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी करने और दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की पहचान पानीपत के गांव जुरासी खास निवासी सुभाष के रूप में हुई है। एसआई सचिन गुलिया को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश साथियों से मिलने रोहतक के एमडीयू यूनिवर्सिटी में आएगा। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश सुभाष को वहां से पकड़ लिया।
सुभाष हिमांशु उर्फ भाऊ, नवीन बाली और चीता गैंग का शार्प शूटर शूटर है। हिमांशु के कहने पर ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 दिसंबर को बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने द्वारका मोड़ के पास ओम प्रॉपर्टीज के मालिक पर गोलियां चलाई थीं। पीड़ित ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बदमाशों ने कार्यालय पर 35 गोलियां चलाई। साथ ही पुलिस को मौके से दस कारतूस भी मिले।
पुलिस को मौके से एक पर्ची मिली, जिसे बदमाश फेंककर भागे थे। पर्ची में प्रॉपर्टी डीलर से हिमांशु उर्फ भाऊ, नवीन बाली और चीता गैंग की ओर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने हत्या का प्रयास और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर लिया था। जांच अपराध शाखा को सौंपी गई। निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जांच और उसका विश्लेषण किया। फुटेज के जरिये पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली। एसआई सचिन गुलिया को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश साथियों से मिलने रोहतक के एमडीयू यूनिवर्सिटी में आएगा। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश सुभाष को वहां से पकड़ लिया।
पूछताछ में बताया कि गांव में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कई बार झगड़े की घटनाओं को अंजाम दिया। बाद में उसने रोहतक के महम में कार लूटी। 2016 में उसने व्यक्तिगत कारणों से पानीपत के गांव नारा निवासी सुरेंद्र की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रोहतक जेल में उसकी मुलाकात हिमांशु से हुई। उसके बाद वह हिमांशु के अन्य साथियों के संपर्क में आया। जेल में रहने के दौरान कुछ लोगों ने गांव में उसके परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया। वह उनसे बदला लेना चाहता था। फरवरी 2023 में वह जेल से बाहर आने के बाद हिमांशु, नवीन बाली और चीता गैंग के सहयोगियों के कहने पर अपने मोबाइल में जंगी एप्लिकेशन डाउनलोड की। इसके बाद इस एप पर हिमांशु का कॉल आया। हिमांशु ने उसे अपने गिरोह के अन्य लोगों से मिलने को कहा। फिर हिमांशु ने सहयोगियों के साथ ओम प्रॉपर्टी के कार्यालय पर गोलीबारी करने को कहा।