Sharath Kamal: रिकॉर्ड 10 बार टेबल टेनिस के नेशनल चैंपियन रहे एथलीट शरत कमल की भावुक विदाई हुई है। अपने पेशेवर जीवन की अंतिम प्रतिस्पर्धा में 42 साल के एथलीट को प्रतिद्वंद्वी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। शरत कमल की रिटायरमेंट से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 मार्च को कमल की रिटायरमेंट की खबर मिलने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा और उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी से मिले खत को एक्स हैंडल पर शेयर कर कमल ने आभार जताया था।
Thank you so much Hon. PM @narendramodi sir for your letter. Thank you for your kind words and your support, and I look forward to the continued growth of sports in our country under your leadership! 🙏🏽 pic.twitter.com/Y0NQ21B1EM
— Sharath Kamal OLY (@sharathkamal1) March 11, 2025
धोनी की तरह 42 साल की आयु में कहा- अच्छा चलता हूं…
अपने अंतिम टेबल टेनिस मुकाबले में शनिवार को कमल वर्ल्ड टेबल टेनिस 2025 (WTT 2025) के राउंड ऑफ 16 में उतरे। पुरुष सिंगल्स में 24 साल के स्नेहित सुरवज्जुला के खिलाफ मैच खेलने उतरे 42 साल के कमल को 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। दो दशक लंबे और शानदार करियर के बाद शरत ने उसी आयु में संन्यास का एलान किया, जब क्रिकेटर एमएस धोनी ने अपने करियर को अलविदा कहा था। खास बात ये है कि शरत को जिस खिलाड़ी ने अंतिम प्रोफेशनल मैच में हराया, वे उनके मेंस डबल्स पार्टनर भी हैं।
CWG में 10 गोल्ड मेडल, खेल रत्न, पद्मश्री समेत कई सम्मान
अपने करियर में शरत को कई खास सम्मान मिले हैं। एक्स हैंडल पर मौजूद विवरण में शरत ने लिखा है कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान- खेल रत्न के अलावा देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों में शुमार पद्म श्री से नवाजा जा सकता है। राष्ट्रमंडल खेल में कमल 11 बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। एशियाई खेल में वे तीन कांस्य पदक जीत चुके है।| रिकार्ड 10 बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे कमल को 20 साल के करियर में कई पदक जीते।

युवा खिलाड़ी ने कड़े संघर्ष में दी मात
उभरते भारतीय टेबल टेनिस सितारे स्नेहित के खिलाफ शरत ने कड़ा संघर्ष किया। हालांकि, युवा खिलाड़ी की सटीकता और धैर्य के सामने उन्हें 11-9, 11-8, 11-9 से हार स्वीकार करनी पड़ी।
IPL 2025 में लखनऊ की पहली जीत, हैदराबाद को पांच विकेट से दी मात; बैटिंग में पूरन-मार्श, गेंदबाजी में शार्दुल चमके
खिलाड़ी के रूप में योगदान पूरा, इसलिए संन्यास का एलान
बता दें कि चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के सामने शरत ने मिस्र के ओमर अस्सार के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेला। इसी समय उन्होंने अपने भावुक संबोधन में अपने संन्यास की घोषणा की। बाद में कमल ने सोशल मीडिया पर भी अपने संन्यास से जुड़ी पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि अब वह खिलाड़ी के रूप में अपना योगदान पूरा कर चुके हैं।
IPL 2025: पहले 7 मैचों में चमके ये 3 विदेशी बल्लेबाज, बल्ले से दिखाया दम, खेली मैच जिताऊ पारी
समर्थन का आभार, अपने आगे के जीवन में कुछ ऐसा करने की चाह
कमल ने अपने संन्यास के साथ भावी योजना या सपने का भी जिक्र किया। बकौल कमल, वे कोच, मेंटर, प्रशासक या अन्य किसी भूमिका में टेबल टेनिस की सेवा जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और संगठनों जैसे इंडियन ऑयल, SDAT, स्टूपा स्पोर्ट्स एनालिटिक्स, अल्टीमेट टेबल टेनिस, TTFI और ITTF को धन्यवाद दिया।
The WTT Star Contender in Chennai later this month will be my final professional event, after which I will continue to serve the sport off the table. As they say, life comes a full circle! 🙏🏽🏓 pic.twitter.com/sVcg0laXlC
— Sharath Kamal OLY (@sharathkamal1) March 5, 2025