Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणारोहतकराज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए 10 जून तक चलेंगे चयन ट्रायल 

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए 10 जून तक चलेंगे चयन ट्रायल 

रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (पुरुष एवं महिला) ओपन कैटेगरी 24 खेलों में करवाने का निर्णय लिया गया है।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए 24 खेलों की जिला रोहतक की टीम के चयन के लिए 10 जून तक जिला स्तरीय चयन ट्रायल लिये जा रहे है। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की प्रति व रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति लेकर ट्रायल के लिए पहुंचे।

अजय कुमार ने बताया कि चयन ट्रायल 10 जून तक लिये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आर्चरी, एथलेटिक्स, साइकलिंग, कयाकिंग एवं क्नोईंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, रोविंग, टेनिस, शूटिंग, वॉलीबॉल, हैंड बॉल, ताइक्वांडो, व क्रिकेट के लिए स्थानीय सेक्टर-6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, कुश्ती के लिए सर छोटूराम स्टेडियम, बॉक्सिंग एवं वेट लिफ्टिंग के लिए सर छोटूराम स्टेडियम तथा राजीव गांधी खेल परिसर, टेबल टेनिस के लिए स्कॉलर रोजरी स्कूल एवं तैराकी के लिए केंद्रीय विद्यालय में जिला स्तरीय चयन ट्रायल लिये जा रहे है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular