Thursday, July 4, 2024
Homeहरियाणारोहतकवैश्य पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं का एनसीसी जूनियर डिवीजन फर्स्ट ईयर...

वैश्य पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं का एनसीसी जूनियर डिवीजन फर्स्ट ईयर कैडेट्स का वर्ष 2024 के लिए चयन

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। वैश्य पब्लिक स्कूल- रोहतक के छात्र -छात्राओं का एनसीसी जूनियर डिवीजन वर्ष 2024 के लिए फर्स्ट हरियाणा एनसीसी बटालियन रोहतक के कमान अधिकारी कर्नल के एस बुधवार प्रशासनिक अधिकारी मनवीर सिंह धनखड़ नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स भर्ती प्रक्रिया के अंदर शामिल हुए।

नूतन सत्र हेतु एनसीसी कैडेट बनने के लिए विद्यालय के लगभग 50 छात्र- छात्राओं ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। जिस दौरान प्राथमिक मेडिकल प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण , दौड़ व लिखित परीक्षा आदि को उत्तीर्ण करने के लिए 50 छात्र-छात्राएं लिखित परीक्षा के अंदर बैठे, जिसमें से जेडब्ल्यू 18 व जेडी के मिलाकर कुल 28 छात्रों का चयन बतौर कैडेट्स के रूप में एनसीसी अधिकारी नवीन पंघाल व निशान्त पांचाल, नायब सूबेदार मदन लाल, हवलदार बलविंदर के माध्यम से किया गया । 5 छात्र -छात्राओं को रिजर्व पार्टी में रखा गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री सुषमा सुहाग ने सभी एनसीसी प्रक्रिया में शामिल छात्र- छात्रों का एनसीसी के अंदर बढ़ चढ़कर भाग लेने पर कहा कि आप सभी का एनसीसी के प्रति लगाव व सेना की गतिविधियों को नजदीकी से जानने के लिए जो चाह आपने दिखाई है वह चाह निश्चित तौर पर आपको सेना का हिस्सा बनने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular