Monday, April 7, 2025
Homeवायरल खबरसांप और गाय के बीच अनोखा प्यार देख लोगों ने कहा ये...

सांप और गाय के बीच अनोखा प्यार देख लोगों ने कहा ये रिश्ता क्या कहलाता है

cow & snake video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ ऐसे भी वीडियो रहते हैं जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. यह वीडियो दिल को छू जाते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसने सबका दिन बना दिया है.

cow & snake video: गाय और सांप का वीडियो वायरल 

गाय बहुत भोली और प्यारी होती है. भारतीय परंपरा में गाय का बहुत अधिक महत्व होता है. हिंदू ग्रंथों में तो गाय की पूजा करने के महत्व बताए गए हैं. वहीं दूसरी ओर सांप बहुत ही खतरनाक और हिंसक जीव है. सांप का तो नाम सुनते ही पसीने छुटने शुरु हो जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर गाय और सांप का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय घास खा रही होती है, तभी एक एक जहरीला सांप वहां पहुंच जाता है. गाय अनोखे अंदाज में ऐसे सांप को चाटने लगती है जैसे वो उसका बच्चा हो. वहीं, सांप भी बड़े आराम से वहां बैठा रहता है.

लाखों लोगों ने वीडियो को किया पसंद 

इस वीडियो को देखकर आप  दिल भी खुश हो जाएगा. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘joshjames.official’ नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस प्यारे से वीडियो को अब तक करोडों लोग देख चुके हैं. वहीं तककरीबन 10 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किए हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि बार-बार इसे देखने का मन करेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular