Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। तेजी से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं। इसे लेकर मंत्री निरीक्षण कर इंतजामों को परख रहे हैं। यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए शुरू होने वाले हेलीकॉप्टर सेवा के बारे में भी बताया।
मेले में आने वाले लोग महज 3 हजार रुपये देकर पूरे मेला क्षेत्र का हवाई दर्शन कर सकेंगे। जिससे महाकुंभ का अनुभव दोगुना और खास हो जाएगा। 8 मिनट आसमान में रहकर महाकुंभ का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे।
कैसे करें बुक?
श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए केवल 3 हजार रुपए में संगम के पवित्र दर्शन कर सकेंगे। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज की मदद से ये सर्विस 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको Pawanhans.co.in पर जाकर बुकिंग करनी पड़ेगी।
दो हेलीकॉप्टर रहेंगे उपलब्ध
कुम्भ क्षेत्र में दो पवनहंस हेलीकॉप्टर होंगे। एक स्टैंडबाय में खड़ा रहेगा, एक की बुकिंग होगी। इस पवन हंस की साइट और पर्यटन कॉरपोरेशन की साइट से बुक किया जा सकेगा। ये सुविधा श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी, जिससे वो महाकुंभ के दर्शन को और भी खास बना सकेंगे।
महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और अन्य आकर्षक पर्यटन गतिविधियों की योजना बनाई गई है। ये सुविधाएं भक्तों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आएंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा और भी यादगार बन सकेगी।
मोबाइल ऐप और क्यूआर कोड से जानकारी
महाकुंभ के आयोजन में तकनीकी सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं को यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ट्रेन, बस और होटल बुकिंग जैसी सुविधाओं की सही जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में किसी भी स्थल की जानकारी प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन कर सकेंगे।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्जी वेबसाइटों से बचने के लिए सुरक्षा ऑडिट भी कराया गया है। इस कदम से श्रद्धालु सुनिश्चित तरीके से बुकिंग कर सकेंगे और धोखाधड़ी से बच सकेंगे।