Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा की सुरक्षा में चूक, महिला कोच ने की सदन में...

हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा में चूक, महिला कोच ने की सदन में घुसने की कोशिश सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ-पांव

- Advertisment -
- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। पूरा सत्र हंगामे के नाम रहा। लेकिन लोकसभा की तरह आज आखिरी दिन विधान सभा में भी सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया। मंगलवार को राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने सचिवालय का पास बनवाकर विधानसभा में घुसने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। महिला कोच सचिवालय का पास बनवाकर विधानसभा के बाहर पहुंची। महिला कोच की और से लगातार राज्यमंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ पाँव

महिला कोच गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने की बात पर अड़ी रही। पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से उसे समझा बुझा कर वहां से वापस भेजा। इस दौरान कई देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। महिला कोच के वहां पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों के हाथ पाँव फूल गए। महिला कोच ने वहां पहुंच कर सुरक्षाकर्मियों की मदद करने की बात पर कहा कि मदद ऐसे नहीं करते हैं, देखो ये तो तानाशाही है। ये भारत आजाद देश है। उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां ऐसा कुछ करने नहीं आई हूं। शांति से रहिए और रहने दीजिए।

जूनियर महिला कोच ने पुलिस को बताया कि मुझे कहीं से न्याय नही मिल रहा है, कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। विधानसभा में बैठकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में है, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। मैं यही बात आज अनिल विज से पूछने आई हूं। मैं सीएम मनोहर लाल से भी सवाल करना चाहती हूं कि अब तक मुझे न्याय क्यों नहीं मिल रहा है। मुझे डराया धमकाया जा रहा है।

ये है पूरा मामला

मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे जूनियर महिला कोच सचिवालय का पास लेकर वहां पहुंची थी। चूंकि सचिवालय का गेट और विधानसभा का एंट्री गेट पास-पास हैं, इसका फायदा उठाते हुए कोच ने विधानसभा गेट से परिसर में घुसने का प्रयास किया। महिला कोच की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी हरकत में आए और कोच को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोच के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

कल भी छाया रहा था मुद्दा

विधानसभा में कल शीतकालीन सत्र के दूसरे पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और जूनियर कोच यौन शोषण मामला गर्माया रहा था। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सदन में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की है और सरकार उसे बचा रही है। चौटाला ने ये भी कहा था कि महिला कोच को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने सदन में ये भी कहा था कि यौन उत्पीड़न के केसों में पुलिस व सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है, लेकिन संदीप इस केस में शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला कोच को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

जूनियर महिला कोच ने लगाया था यौन-उत्पीड़न का आरोप

26 दिसंबर 2022 को जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन-उत्पीड़न सहित अन्य आरोप के तहत चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी थी। जांच के बाद 31 दिसंबर की रात 11 बजे सेक्टर-26 थाने में संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354, 354ए, 354बी, 506 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद डीएसपी ईस्ट पलक गोयल के सुपरविजन में मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई। SIT की जांच के बाद संदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 भी जोड़ी दी थी।

सीएम ने ले लिया था खेल विभाग

मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगने के बाद सीएम मनोहर लाल ने खेल विभाग अपने पास रख लिया था। इसके बाद से ही सीएम खेल विभाग से संबंधित सभी कार्य देख रहे हैं। मामले में 4 महीने पहले चंडीगढ़ पुलिस ने 8 महीने बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। चार्जशीट में पुलिस ने मंत्री के खिलाफ सिर्फ छेड़छाड़ की धारा ही लगाई है, जबकि रेप अटेंप्ट सेक्शन की धारा 376 को शामिल नहीं किया है।

​​​​चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि कोच यौन उत्पीड़न के क्राइम स्पॉट से पहले से ही परिचित थी। पुलिस ने कोच की फटी टी-शर्ट के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट भी अटैच की है। रिपोर्ट के मुताबिक शर्ट गर्दन पर फटी थी, लेकिन रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि यह किसी बल के कारण फटी थी। जूनियर महिला कोच को खेल विभाग निलंबित कर चुका है। इसके साथ खेल विभाग ने महिला कोच के स्टेडियम जाने पर रोक लगा रखी है। इस कारण से महिला कोच अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular