Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के सेक्टर नहीं सुरक्षित, घर में घुसकर महिला से लूट, सोने...

रोहतक के सेक्टर नहीं सुरक्षित, घर में घुसकर महिला से लूट, सोने के गहने छीनकर हुआ फरार

- Advertisment -

सेक्टर-1 रोहतक में घर के अंदर दिन दहाड़े हुई लूट, चाक़ू की नोक पर महिला से सोने का कड़ा लूटकर हुआ फरार , रोहतक के शिव मंदिर में चोरी, 20 मिनट में 3 ताले तोड़कर चुराया दान; बाइक पर आए थे 2 चोर

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक शहर ही नहीं सेक्टर भी सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन हो रही चोरियां इस बात का सबूत है कि केवल शहर की सुरक्षा राम भरोसे है। जहां गणतंत्र दिवस की रात को तीन जगह लूट के मामले सामने आये वहीँ सेक्टर एक में दिन दहाड़े घर में घुसकर चाक़ू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीँ रोहतक की राम नगर कॉलोनी स्थित लेट वाला शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी के लिए बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। जिन्होंने करीब 20 मिनट में 3 ताले तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चाकू की नोक पर सोने का कड़ा छीना

पहली वारदात में सेक्टर एक निवासी साक्षी गुप्ता ने अर्बन स्टेट थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका सेक्टर एक में दो मंजिला घर है। जब वह आज अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में बने बाथरूम में गई तो उस बाथरूम में पहले से ही कोई युवक छिपकर बैठा हुआ था। उसने मुंह पर कपडा बांधा हुआ था। वह घर में अनजान युवक को देखकर डर से वापिस भागी तो नकाबपोश युवक ने चाकू निकाल लिया। युवक ने चाक़ू की नोक पर उसके दाहिने हाथ से तीन तोले का सोने का बना कड़ा निकाल लिया और भागने लगा। महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह कड़ा लेकर फरार हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक के मुंह पर कपडा बंधा होने की वजह से वह उसका चेहरा नहीं देख पाई। इसलिए वह उसे नहीं पहचान सकती।

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिव मंदिर के 20 मिनट में तोड़े तीन ताले

दूसरी वारदात में राम नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में लेट वाला शिव मंदिर है। वह लेट वाला शिव मंदिर का महासचिव है। 25 जनवरी को मंदिर ठीक से बंद किया था और ताला लगाकर सोने चले गए। जब सुबह वे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि अंदर से दानपात्र का ताला टूटा हुआ पड़ा था। जिसमें से करीब 20 हजार से अधिक दान का कैश था।

सीसीटीवी में दिखे चोर

उन्होंने बताया कि दानपात्र को पिछले करीब 4-5 माह से नहीं खोला था। चोरी के आरोपी पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी चेक किए तो पाया कि 2 युवक बाइक पर सवार होकर आए। जिन्होंने पहले मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद मंदिर में घुसे और अंदर के दो ताले तोड़े। करीब 20 मिनट में वे दानपात्र से कैश चोरी करके फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular