खन्ना में नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह खन्ना हाईवे पर चलती कार का एक्सीडेंट हो गया। इसमें स्क्रैप से भरा एक कंटेनर चलती कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार में सवार महिला और उसकी बेटी बाल-बाल बच गईं। राहगीरों ने तुरंत मां-बेटी को कार से बाहर निकाला।कबाड़ से भरे कंटेनर को जनहानि होने से बचा लिया गया।
खन्ना की नई आबादी में रहने वाली रिचा गुप्ता अपनी बेटी दामिनी को गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसे ही कार शनि मंदिर के पास सर्विस लेन से नेशनल हाईवे पर दाखिल हुई, पीछे से आ रहे कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। कंटेनर का अगला हिस्सा कार पर पलट गया और स्क्रैप से भरा पिछला कंटेनर सड़क पर पलट गया। ऋचा के पति सुमित गुप्ता ने बताया कि हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही से हुआ है।
कभी-कभी देखा जाता है कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग जाते हैं लेकिन कंटेनर चालक रमाकांत लोगों की भीड़ के बीच दुर्घटनास्थल पर मौजूद था। रमाकांत ने भी महिला और उसकी बेटी को कार से बाहर निकालने में मदद की। रमाकांत ने बताया कि रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय महिला ने कार कंटेनर के सामने ला दी। उन्होंने इतना प्रयास किया जिसके परिणामस्वरूप इतना बचाव हुआ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी के SHO मनप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। सड़क सुरक्षा बल को भी बुलाया गया। SHO ने बताया कि वे हादसे की जांच कर रहे हैं। इससे काफी जनहानि होने से बच गयी।