Sonipat News : अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती पर घोषित सरकारी अवकाश के बावजूद कई निजी स्कूल खुले रहे। शिक्षा विभाग ने सरकारी अवकाश पर सभी निजी स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शुक्रवार को कई निजी स्कूल खुले रहे। अब शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है।
महेंद्रगढ़ जिले में हुए बस हादसे के बाद शिक्षा विभाग नियमों को लेकर सख्त हो गया है। इस कड़ी में सभी राजकीय अवकाश पर राजकीय व निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
वहीं शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने जिले के सभी स्कूलों को इस संबंध में नियमों की पालना के निर्देश दिए थे। यही नहीं एक दिन पहले ही डीईओ ने पत्र जारी कर स्कूलों में 10 व 11 मई का अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद कुछ स्कूल नियमों की अवहेलना करते नजर आए। जिस पर डीईओ ने कहा है कि कोई भी स्कूल खुला मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।