Monday, September 29, 2025
Homeशिक्षाजीडी गोयंका स्कूल की प्रधानाचार्या सविता नेहरा को उत्कृष्ट प्राचार्या पुरस्कार से...

जीडी गोयंका स्कूल की प्रधानाचार्या सविता नेहरा को उत्कृष्ट प्राचार्या पुरस्कार से सम्मानित किया गया

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग की सम्मानित प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा जी को इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IIHM), दिल्ली द्वारा प्रिंसिपल पार एक्सीलेंस अर्थात् उत्कृष्ट प्राचार्या पुरस्कार की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया।

24 सितंबर 2025 को आयोजित सम्मान समारोह ने युवा दिमागों को पोषित करने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का उत्सव मनाया। श्रीमती सविता नेहरा जी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, और छात्रों के बीच नवाचार और समग्र विकास को बढ़ावा देने के उनके प्रेरणादायक प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त हुई।

स्कूल के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे स्कूल की भी उपलब्धि है। सहनिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने श्रीमती सविता नेहरा को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने स्कूल को एक नई दिशा दी है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह से स्कूल को आगे बढ़ती रहेंगी।

RELATED NEWS

Most Popular