Charkhi Dadri News : लोकसभा चुनाव को लेकर में चरखी दादरी जिले में खापों ने मोर्चा खोल दिया है। बाबा स्वामी दयाल धाम पर जिलास्तरीय सर्वजातीय एवं सर्वखाप महापंचायत में किसान विरोधी संगठनों को वोट की चोट मारने का फैसला लिया गया। इसके लिए पांच मई को 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया।
बाबा स्वामी दयाल परिसर में फौगाट खाप के प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में पदाधिकारियों ने 30 अप्रैल को दादरी में आयोजित भाजपा रैली का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। आम जनता को भी रैली से दूरी बनाने की अपील की।
फौगाट खाप सचिव सुरेश फौगाट ने बताया कि पंचायत का मुख्य उद्देश्य 30 अप्रैल को दादरी में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का विरोध करने पर सहमति लेना था, जिसमें सर्वसम्मति से विरोध करने का फैसला लिया है। वहीं गांवों में भी भाजपा व जजपा नेताओं की सभा से किनारा किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व छोटे व्यापारी के साथ अन्याय किया है, जिनका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। किसान 13 महीनों तक सड़कों पर पड़े रहे, किसी नेता ने समर्थन नहीं किया। कई किसान शहीद हो गए, किसी नेता ने सहानुभूति का एक शब्द नहीं बोला, जब वोट की जरूरत होती है तब जनता की बीच आते हैं, अब ऐसे नेताओं व पार्टी को सबक सिखाया जाएगा।