Sarkari Naukri: 8वीं पास से लेकर 12वीं पास वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पटना हाईकोर्ट ने ग्रुप सी के 171 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें 8वीं से लेकर 12वीं तक के युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा। ये भर्ती सामान्य कार्यों के लिए की जा रही है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2025 है।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 20 मार्च 2025 तक किया जा सकता है।
योग्यता
पटना हाई कोर्ट रेगुलर मजदूर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए। अधिकतम शैक्षिक योग्यता 12वीं तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना आना चाहिए। योग्यता से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी डिटेल में भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा
पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
देखें कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स
- श्रेणी रेगुलर मजदूर की वैकेंसी
- अनारक्षित 74
- एससी 27
- एसटी 02
- ईबीसी 31
- बीसी 20
- ईडब्ल्यूएस 17
- कुल 171
इतनी देनी होगी फीस
पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बताैर आवेदन शुल्क के रूप में अनारक्षित/ बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/OH उम्मीदवारों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये मिलेगी सैलरी
पटना हाईकोर्ट ग्रुप सी के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 14,800 से 40,300 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।