Saturday, September 13, 2025
Homeपंजाबनहीं रहे समराला के SHO दविंदरपाल सिंह, सड़क हादसे में हुई मौत

नहीं रहे समराला के SHO दविंदरपाल सिंह, सड़क हादसे में हुई मौत

समराला पुलिस स्टेशन में तैनात SHO दविंदरपाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दविंदर पाल सिंह बीती रात एक शादी समारोह के बाद अमलोह से अपने घर मंडी गोबिंदगढ़ जा रहा था।

पंजाब के 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट! इस दिन होगी बारिश

जब मृतक अपनी इनोवा कार में अमलोह से भदल सुआ रोड पर पहुंचा तो थोड़ा आगे जाकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

RELATED NEWS

Most Popular