रोहतक : जिला विकास भवन स्थित डीआरए हॉल में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित हुआ। समाधान शिविर में शहर तथा आसपास क्षेत्र के 39 नागरिक अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों के लिए अपनी समस्या को कागज पर टाइप करवाकर लाना कोई जरूरी नहीं है। नागरिक सादे कागज पर हाथ से लिखकर भी अपनी समस्या रख सकते है। समस्या से संबंधित आवेदन पर अपना मोबाइल नंबर और जरूरी कागजात अवश्य लगाएं।
समाधान शिविर के दौरान एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर ही जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका जल्द से जल्द समाधान करें।
उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अत्याधिक धुंध या बारिश के चलते बिजली आपूर्ति में आने वाले फॉल्ट को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसी प्रकार से उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि जहां भी सीवरेज या पेयजल लाइन लीकेज है उसको जल्द दुरुस्त किया जाए। नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं पर उनके विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करें। विभाग द्वारा जो भी कार्रवाई की जाती है उसको पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। समाधान शिविर में नागरिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन, पेयजल, परिवार पहचान पत्र आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे।
इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में मौजूद रहे।