Salman Khan new look: इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ में देखने को मिलेगी. वहीं काजल अग्रवाल भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आयेगीं. बीते दिनों ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसने धमाल मचा दिया था. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भाईजान बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचायेंगे.
इन सबके बीच सलमान खान का नया लुक सामने आया है. उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वायरल वीडियो में सलमान को डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा जा सकता है. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाईजान सिकंदर की डबिंग में बिजी चल रहे हैं. लेकिन वीडियो में आप गौर करेंगे तो देखने को मिलेगा कि भाईजान बिल्कुल नए लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को काफी छोटा करवा लिया है और वो पूरी तरह से क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) ने बदला अपना लुक
वायरल वीडियो की बात करें तो सलमान जींस और टी शर्ट में दिख रहे हैं. क्लीन शेव में भाईजान काफी स्मार्ट लग रहे हैं. वहीं उनके हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने अपने बालों को काफी छोटा करवा लिया है ये हेयरस्टाइल भाईजान पर खूब जंच रहा है. कानों में बालियां पहने भाईजान बहुत स्मार्ट लग रहे हैं.
ईद के मौके पर रिलीज होगी सिकंदर
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है. सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में हैं. सिकंदर का निर्देशन (Sikandar Movie Director) A. R. Murugadoss ने किया है और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.