Sunday, September 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकसुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूलों को साल में दो बार देना...

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूलों को साल में दो बार देना होगा सेल्फ सर्टीफिकेशन

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने जिला में बाल व बंधुआ मजदूरी पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

वैशाली सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बंधुआ मजदूरी को लेकर संबंधित स्थान पर चेकिंग के दौरे बढ़ाए जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से पिछले एक साल के दौरान की गई चेकिंग व कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। नशा मुक्त अभियान को लेकर भी बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमित रूप से दवाइयों की दुकानों की चेकिंग की जाए। अगर कोई दवा विक्रेता नियमों की उल्लंघना कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग आपसी तालमेल के साथ ही नशा मुक्ति अभियान को मुकाम तक ले जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए।

अवैध माइनिंग को लेकर समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खेतों से निर्धारित मात्र से ज्यादा मिट्टी की खुदाई ना हो। बैठक में अवैध निर्माणों को हटवाने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी बैठक में संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई और दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों बारे अवगत कराया गया। इसके अलावा सॉलिड लिक्विड, वेस्ट मैनेजमेंट, पानी और हवा को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन कमेटी, पर्यावरण आंकलन व बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर जिला लेवल टास्क फोर्स के बारे में दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सडक़ सुरक्षा को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत प्रत्येक स्कूल को अपने वाहन के संदर्भ में साल में दो बार जनवरी व जुलाई में सेल्फ सर्टिफिकेशन देना होगा। एक वर्ष में दो बार चालक का टेस्ट करना होगा और अगर चालक नशे में पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से निष्कासित करना होगा। बैठक में कहा गया कि इस बारे में ड्राफ्ट पॉलिसी भी तैयार की गई है, जिसमें सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा बैठक में लिटरेसी मिशन, निपुण हरियाणा मिशन, कंडम स्टोर आइटम तथा जिला सहकारी विकास कमेटी आदि के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए।

बैठक में महम के एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून तथा सचिव आरटीए गायत्री अहलावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular