Sunday, October 20, 2024
Homeदेशसाधुओं ने कहा मार खाना ही हमारे भाग्य में है, पश्चिम बंगाल...

साधुओं ने कहा मार खाना ही हमारे भाग्य में है, पश्चिम बंगाल में साधुओं को निवस्त्र करके पीटा गया

Sadhus Mob Lynching: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं को निवस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये साधु उत्तर प्रदेश से गंगासागर के मेले के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ भीड़ में उनके साथ मारपीट और अभ्रता जैसी वाक्या को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि साधुओं के साथ ना सिर्फ अभद्रता की गई, बल्कि उन्हें नंगा किया गया, उनकी जटाएं खींची गईं, उनके गेरुआ वस्त्र को रौंदा गया और डंडों से उनकी पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने साधुओं के साथ हो रही मारपीट का 30 सैकेंड का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पालघर की तरह की एक लिंचिंग में मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा। ममता बनर्जी के शासन में शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को सरकारी संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है।”

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाना क्यों होता है अनिवार्य

इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ लोग सरेआम बेकसूर साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर रही है। साधुओं की जटाओं को पकड़कर भीड़ घुमा रही है। इस दौरान साधु बचने की कोशिश करते हैं और रहम की गुजारिश करते हैं, लेकिन हमलावर मानने को तैयार नहीं है। वहाँ चारों तरफ लोगों खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं।

पुरुलिया की घटना पर केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आखिरकार बंगाल में ये वातावरण क्यों है? तुष्टिकरण की राजनीति ने ऐसा ही वातावरण बना दिया है।  राम जन्म भूमि का शिलान्यास हो तो बंगाल में कर्फ्यू लगा दिया। साधुओं की हत्या का प्रयास किया जाता है। तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल को कहां लेकर जा रही है? आखिर ये हिन्दू विरोधी सोच क्यों ?”

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular