जींद। जींद में 6 माह पहले हुए प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत जिस तरह हुआ, उसे जान हर किसी का दिल पसीज जाएगा। गांव अमरहेड़ी में देर रात को एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने छह माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। स्वजनों का कहना है कि युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।
गांव अमरहेड़ी निवासी मंगतराम ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा गौरव कैथल रोड पर परचून की दुकान पर नौकरी करता था। उसने छह माह पहले मुस्कान नाम की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था, लेकिन दोनों की उम्र कम होने के कारण उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। शादी के बाद से गौरव अपनी पत्नी को लेकर गांव के बाहर ही किराये के मकान पर रहता था। गुरुवार रात को उनको सूचना मिली कि गौरव ने घर पर फांसी लगा ली है। जब वो घर पर पहुंचे तो गौरव फांसी पर लटका हुआ था और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी मुस्कान ने बताया कि वह रात को दुकान से आया था और आते ही कमरे में चला गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो अंदर जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। मंगतराम ने बताया कि उसका बेटा गौरव कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके पिता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।