Wednesday, May 1, 2024
Homeदुनियादुनिया के ऐसे देश जहां नहीं पड़ता इनकम टैक्स का छापा

दुनिया के ऐसे देश जहां नहीं पड़ता इनकम टैक्स का छापा

Countries That don’t Pay Tax: हमारे देश में नौकरी पेशे से लेकर व्यापारी, नेता हो या फिर अभिनेता हर किसी को इनकम टैक्स चुकानी पड़ती है। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की जाती है। मतलब की कमाई के अनुसार आपको अपनी इनकम का कुछ हिस्सा टैक्स के रुप में सरकार को देना होगा। लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे देशों के बारें में बताने जा रहे हैं जहां कभी भी इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ता है।

इन देशों में नहीं देना होता है इनकम टैक्स (Countries That don’t Pay Tax)

कुवैत- कुवैत ऐसा देश है जहां पर तेल और गैस का भंडार बहुत अधिक है। तेल और गैस का काफी भंडार होने के कारण देश की अच्छी खासी कमाई होती है जिस वजह से नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता।

मालदीव- मालदीव में दुनिया भर से लोग घूमने के लिए जाते हैं। समुद्री किनारे बसे मालदीव को बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता है। मालदीव में भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना है।

संयुक्त अरब अमीरात- यूएई एक ऐसा देश है, यहां पर कच्चे तेल का व्यापार किया जाता है और यहां की आर्थिक स्थिति भी इसी पर टिकी है। यहां के नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता है।

बहरीन- बहरीन में अपनी कमाई से जनता को टैक्स चुकाने की कोई जरुरत नहीं है। यहां सरकार की ओर से जनता से टैक्स नहीं लिया जाता।

द बहमास- द बहमास को पर्यटकों के लिए जन्नत कहा जाता है। द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर की ओर पड़ता है। देश की खास बात है कि यहां रहने वाले नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता।

ब्रुनेई- तेल के भंडार वाला ब्रुनेई इस्लामिक देश दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है। यहां लोगों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।

कतर- कतर में भी तेल का भंडार होने के कारण यहां के लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता।

केमैन आइलैंड्स- केमैन आइलैंड्स देश उत्तर अमेरिका महाद्वीप में कैरेबियन क्षेत्र में स्थित है। इस देश में भी किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।

ये भी पढ़ें- जानिए कब है राधा अष्टमी, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular